Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसडीएम सरकाघाट जफ़र इक़बाल ने किया प्रशिद्ध शक्तिपीठ माता नवाही देवी मंदिर का औचक निरिक्षण

 सरकाघाट : विजय कुमार


एसडीएम सरकाघाट जफ़र इक़बाल ने  प्रशिद्ध शक्तिपीठ माता नवाही देवी  मंदिर का औचक निरिक्षण किया | 175 दिनों के बाद आज खुले नवाही देवी मंदिर के पूजारियो व मंदिर में तैनात स्वास्थ्यय कर्मचारियों को कोविड 19 सक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने व श्रद्धालुओ को आवश्यक जानकारी बरतने की सलाह दी | उन्होंने कहा की  हाथों को सेनिटाईज करना होगा और सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा। एसडीएम जफ़र इक़बाल ने  बताया की यह भी सुनिश्चित करना होगा कि मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए अपनी  दरी अपनी लानी होगी | एसडीएम ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है और कोविड जैसी महामारी से बचने का आग्रह किया है । वीरवार सुवह 10 बजे के करीव मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार सरकाघाट दीना नाथ यादव ने  नवाही माता मंदिर  के कपाट श्रद्धालुओ को दर्शन करने के लिए  खोल दिये है । उन्होंने  बताया की प्रदेश सरकार की दिशानिर्देशो के अनुसार ही मंदिर में प्रवेश करने वाले  श्रद्धालु को थर्मल स्क्रीनिंग व विना मास्क के अंदर आने की अनुमति होगी | मंदिर अधिकारी ने सबसे पहले नवाही देवी  मंदिर में पूजा पाठ कर रहे पुजारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की । उन्होंने मंदिर में माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से सरकार द्ववारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का  पालन करने की अपील की । इस निर्णय से मंदिर परिसर के नजदीक के दुकानदारों को भी राहत मिलेगी |

Post a Comment

0 Comments

 एसडीएम व परियोजना अधिकारी एन एच ए आई की करे मदद