जिला सवांददाता : सुभाष हिमाचली
महारास्ट्र के मुम्बई में पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी पर शिव सेना कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने पर पूर्व सैनिक जनकल्याण सभा रैत ने रोष जताया है।
जनकल्याण सभा के अध्यक्ष मदन शर्मा ने बताया कि हमले में शिव सेना के अधिकारीयों ने पूर्व सैनिक अधिकारी के आंख कान व शरीर पर जबरदस्त चोटें पहुँचाई है। उन्होने कहा कि महारास्ट्र सरकार के नाक तले शिव सेना की गुंडागरदी हो रही है
,बिना कारण सेनानीयों को पीटा जा रहा है जो पूरब सैनिक की सरे आम बेइजजती ही नहीं पूरे देश के सैनिकों का अपमान है। उन्होने कहा कि भूत पूरब सैनिक जन कलयाण सभा रैत ( कांगडा़ ) हि प्र शिव सेना तथा म्हारास्ट्र सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं
, व हि प्र सरकार , रास्ट्रपति महोदय एवं भारत सरकार तथा पूरब सैनिक लीग हि प्र व अन्य प्रदेशों की भूतपूर्व सैनिक लीग और सभी संगठन से अपील करते हैं कि पूर्व सैनिक अधिकारी के उतपीड़न का संज्ञान लें ।
0 Comments