Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वावलंबन योजना के तहत बेरोजगार ले सकते हैं दस लाख तक लोन, तीस प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी

 

हिमाचल में अब स्वावलंबन योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपना काम शुरू करने के लिए लोन लेता है तो उसे ऑनलाइन ही सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी। ऑनलाइल आवेदन के पांच से सात दिनों में विभाग उस पर कार्रवाई करेगा हिमाचल में अब स्वावलंबन योजना में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं और युवतियों को सब्सिडी के लिए दफ्तर या बैंक में नहीं जाना पड़ेगा। जल्द ही प्रदेश के युवाओं को ऑनलाइन सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उद्योग विभाग ने शनिवार को अपना ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया है। एक महीने के अंदर ही सब्सिडी मिल जाएगी। राजेश कुमार महाप्रबंधक उद्योग विभाग कांगड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में लोन लेने वाले युवाओं को अब साठ प्रतिशत राशि प्रोजेक्ट के निर्माण से पहले ही उनके खाते में डाल दी जाएगी कॉमर्शियल वाहन के लिए मिलेगा दस लाख का लोन। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा अब बढ़ा दिया गया है। इसमें अब प्रदेश के बेरोजगार युवा वर्ग टैक्सी, फूड वैन ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर और कॉमर्शियल वाहन के लिए दस लाख तक का लोन मिलेगा। इसमें युवाओं को पच्चीस प्रतिशत, ओर युवतियों को तीस प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक