कांगड़ा : संदीप चौधरी
कांगड़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में बंदरों के आतंक थमने का नाम नही ले रहा है । पिछले दिनों एक महिला नीलम पत्नि स्व० श्री नरेन्द्र कुमार के ऊपर अचानक बन्दरो ने हमला कर दिया , जिसके कारण उन्हें गम्भीर चोटे आईं थी जिसका खामियाजा आज दिन तक भुगत रही है ,
ओर चन्द दिन पहले वार्ड नं 4 निवासी रामदास बोता के ऊपर बन्दरो ने हमला किया। बताया गया कि रामदास अचानक हुए हमले के कारण बोखला गए जिसके कारण उनका रक्तचाप बढ़ गया और हर्दय गति रुकने से मोत ने उन्हें अपने गले लगा लिया।
बीते सोमवार को नीरज कुमार वार्ड नं 4 निवासी जो कि अपने नवनिर्मित मकान में सुबह छत पर काम कर रहे थे , उनके ऊपर भी बन्दरो के एक जुंड ने जो कि 30 से 40 लगभग बन्दर थे उन्होंने एकाएक हमला कर दिया , नीरज एकदम से इधर -उधर जान बचाने के लिए भागने लगे मगर बोखलाहट में कुछ नहीं समझ आया और अपनी जान को जोखिम में डालकर लगभग 12 फ़ीट के ऊँची छत से कूद पड़े , जान तो बच जैसे तैसे बच गई मगर दोनो टांगों में गहरी चोटे आ गई, जिसका ईलाज बाला जी हास्पिटल से चल रहा है।
वार्ड के बाशिंदों आकाशदीप, गौरव , राजकुमार, रमन गिल , अनूप , पूजा , राकेश , रीना , नीलम , दीक्षा , अंकु , इत्यादि लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष कोमल शर्मा ओर जिला प्रशासन से गुजारिश की है कि इस मसले को गम्भीरता से विचार कर इसका हल निकाला जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाये किसी ओर के साथ घटित ना हो।
0 Comments