Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवारा पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को काट कर किया वूरी तरह घायल

सरकाघाट : विजय कुमार

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत हरिवैहना में एक अवारा पागल  कुत्ते ने करीव आधा दर्जन लोगों को काट कर वूरी तरह घायल करने से क्षेत्र में दहसत का  मोहाल वना हुआ  है ! बता दे कि गांव ठाना की वार्ड मैम्बर मीरा देवी ,गांव लंगेहड से डा.यशवन्त  सिंह,नरेन्द्रपाल और वैहना के कुलदीप कुमार व परमानंद को बूरी तरह काट कर घायल कर दिया !वहीं  उसी दिन पागल कुते ने  पांच

कुते के वच्चों को जान से मार दिया तथा  एक दर्जन वेशहारा  पशुओं को भी काटा है घायल परमाराम ने बताया कि जव मैं सुवह आठ वजे अपने काम के लिए  घर से मौंही की तरफ जा रहा था रास्ते में  मुझ पर अवारा कुत्ता झपट गया और मुझे बुरी तरह जख्मी कर दिया !मेरा इलाज शिमला पीजीआई में चल रहा है !

उधर वीडीसी सदस्य नागेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि पागल कुते को  तो लोगों ने मार दिया है लेकिन  दूसरे घायल  कुतों व वेसहारा पशुओं की कोई पहचान नही हो रही है और न उन्हे किसी तरह के टिक्के लगाए गए है जिसकी वजह से लोगो में दहसत का मोहाल वना हुआ है ! उन्होने

प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों को पागल कुत्ते ने  गम्भीर रूप से घायल  किया है उन्हे उचित मुआवजा दिया जाए तथा कुत्ते द्वारा घायल हुए अन्य कुतो व अवारा पशुओं को टिक्के लगाए जाएं ताकि विमारी न फैले !

Post a Comment

0 Comments