Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

होम आइसोलेशन में किसी तरह की भी कोताही न बरती जाए--एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा

कांगड़ा : संदीप चौधरी



एसडीएम श्री अभिषेक वर्मा ने संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में एक मीटिंग आयोजित की। मीटिंग का उद्देश्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों से सही ढंग से होम आइसोलेशन का पालन करवाना और इस बीमारी से डरने के बजाय लड़ने के प्रति जागरूक करना रहा।



उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को यह आदेश दिए कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की होम आइसोलेशन में किसी तरह की भी कोताही न बरती जाए । साथ ही करोना मरीज के केयरटेकर को भी नियमों का पालन करना होगा। विभाग और स्वयं एडमिनिस्ट्रेशन यह तय करेगा की होम आइसोलेशन वाला व्यक्ति नियमों का कहीं उल्लंघन तो नहीं कर रहा। और इसलिए विभाग अपने तरीके से मरीज को ट्रैक करेगा । पॉजिटिव मरीज और उसका केयरटेकर इन नियमों का अच्छी तरह से पालन करेंगे। यदि इन नियमों का उल्लंघन करते हुए कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज या केयरटेकर पाया गया, तो उस मरीज पर तो एफ आई आर की जाएगी , साथ ही उसके परिवार पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसके परिवार के प्रति आस-पड़ोस के घर उनके साथ अनुचित व्यवहार ना करें । इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, यदि हम नियमों का अच्छी तरह पालन करें और स्वास्थ्य विभाग से मिले निर्देशों का पालन करें, तो इस बीमारी को हम 10 से 15 दिन में हरा सकते हैं।


इसी का उदाहरण पेश करते हुए स्वयं एसडीम कांगड़ा श्री अभिषेक वर्मा, बीएमओ कांगड़ा श्री संजय भारद्वाज ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर का दौरा किया। जिसमें उन्होंने सबसे पहले कांगड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर जाकर उनके परिवार के सदस्य से बातचीत करके मरीज का हालचाल जाना। और उन्हें इससे लड़ने के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने एक अन्य करोना पॉजिटिव मरीज वह भी कांगड़ा निवासी के घर जाकर उनके भाई से बातचीत की। और उन्हें भी इस बीमारी से लड़ने के प्रति जागरूक किया। और साथ ही उन्होंने जाना कि उनके आस पड़ोस में उनके साथ कोई दुर्व्यवहार तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से यह अपील की है कि उनके घर वालों का हौसला ना तोड़े बल्कि उनका इस लड़ाई में लड़ने के लिए हौसला बढ़ाएं और कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे उनके घर वालों का मनोबल टूटे। और वह स्वयं को अकेला समझे।



साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी बातचीत की और उनसे उनके कार्य की जानकारी ली ।उन्होंने आशा वर्कर से विशेषकर बातचीत की और उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें आने वाली समस्याओं के बारे में जाना और उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।

इस मीटिंग में एसडीएम श्री अभिषेक वर्मा के अतिरिक्त बीएमओ कांगड़ा श्री संजय भारद्वाज, एस ओ एस एम ओ तियारा डॉक्टर गरिमा , सरला शर्मा हेल्थ सुपरवाइजर और कांगड़ा की विभिन्न आशा वर्कर ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments