शिमला
हिमाचल मंत्रिमंडल की अहम बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में अब सभी लोगों को एंट्री मिल सकेगी। हिमाचल में आने के लिए अब किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन नहीं करवानी होगी। अब सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स ही लागू होंगी।
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अब कोविड-19 की नैगेटिव रिपोर्ट लाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी होगी और पंजीकरण की प्रक्रिया बंद होगी। अधिसूचना जारी होते ही यह फैसला लागू होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
फिलहाल अभी तक इसकी सरकारी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। अधिसूचना के बाद कैबिनेट का फैसला लागू होगा। बाहरी राज्यों के लिए अभी बसें नहीं चलेंगी।
0 Comments