Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार की आखें बंद हाईवे पर पडे गड्ढों को भरने के लिए अवाही नाग युवा मंडल के सदस्यों ने छेड़ा ये अभियान

बैजनाथ : विजय कुमार


पठानकोट मंडी एनएच में परौर के समीप एनएच में बने गड्ढों के कारण वीरवार को हुई जोगिंदर नगर के एक युवक की मौत के बाद शुक्रवार को बैजनाथ पपरोला क्षेत्र में एनएच में पड़े गड्ढों को भरने के लिए युवा आगे आए हैं।


यहां अवाही नाग युवा मंडल के विशाल गोस्वामी ,आकाश शर्मा ,सुमित सती, कुलदीप, अमन, मनीत,  सुरेंद्र, अनिकेत, गौरव,अंकुश भारद्वाज, रितिक व अन्य सदस्यों ने एनएच में आवाही नाग से लेकर खीर गंगा घाट तक बने कई गड्ढों को अपने खर्च पर रेत बजरी और सीमेंट डालकर भरा।


Post a Comment

0 Comments