Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शराब के ठेके के सेल्जमैन पर चली गोली मौके पर मौत

फतेहपुर : शिवराज धीमा

पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत कस्बा होरी देवी के समीप जखा दा लाहड़ के शुक्रवार देर रात को सेल्जमैन पर गोली चलने से मौत हो गई । और क्षेत्र में पूरा ऑफरा तफरी का मोहल बन गया । पूरे इलाके में दहशत उतपन्न हो गई हैं । लोग अपने घरों से बाहर तक नही निकल पा रहे । सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं ।

क्षेत्र पट्टा के सेरला गांब से एक व्यक्ति 32 बर्षीय बताया जा रहा हैं जो कि ठेके पर एक सेल्जमैन के रूप में काम करता हैं । शुक्रवार देर को को शौच के लिए ठेके के बाहर निकला था उसी समय सेल्जमैन के ऊपर गोली चला दी गई ।



पुलिस थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी हैं । और शब को कब्जे में लिया है ।

Post a Comment

0 Comments