Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बारह रूटों पर भी शुरू होगी एचआरटीसी बसों की नाईट सर्विस

 

कोरोना महामारी के चलते मार्च महीने से बाहरी राज्यों के लिए बसों की आबाजाही बंद है। अभी तक  हिमाचल से दूसरे राज्यों को बस सेवा शुरु करने पर फैसला नहीं हुआ है। कोरोना काल के दौरान  हिमाचल प्रदेश में अब रात्रि बस सेवाओं को बढ़ाया  जा रहा है ।


परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि पिछले महीने ही छह प्रमुख रूटों  पर रात्रि बस सेवाएं शुरू की गई थीं, अब बारह और रूटों पर रात में भी बसें चलेंगी, जिनके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। कोरोना के चलते एचआरटीसी बसों की सेवाएं बंद कर दी गई थी।


उन्होंने कहा कि इन सभी रूटों पर बीस सितंबर से बसें शुरू कर दी जाएगी। जिन रूटों पर बसें चलाने का निर्णय लिया गया है, उनमे नयाग्राम-होली-चंबा-फटाहार वाया जोत-चैवाड़ी रूट पर बस नयाग्राम से सायं 3:15 बजे और फटाहार से सायं 4 बजे चलेगी। पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6:45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी।


पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3:40 बजे चलेगी और कुगति से सायं 4:45 बजे चलेगी।

Post a Comment

0 Comments