Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आदर्श युवा मंडल गाड़ ने मनाया हिंदी दिवस

आनी : किशोरी



नेहरू युवा केंद्रा कुल्लू के दिशा निर्देश के अनुसार आदर्श युवा मंडल गाड़ ने हिंदी दिवस मनाया । हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। देश की राष्‍ट्र भाषा हिंदी के प्रति इस दिन सम्‍मान भाव प्रकट करने के ध्‍येय से कई आयोजन किए जाते हैं।



इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ ने इस अवसर पर कविता प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने बाले प्रतिभागियों को सम्म्मनित भी किया गया । इस अवसर पर सचिव सुरेखा ठाकुर ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी को अंग्रेजी के साथ राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया।



बाद में जवाहरलाल नेहरू सरकार ने इस ऐतिहासिक दिन के महत्व को देखते हुए हर साल 14 सितंबर को 'हिन्दी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया ।
इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ की सचिव सुरेखा, सदस्य शालु, रितु, विशु, अंश, विपिन,वनु , आर्यन,अक्की, निशु, गुनगुन, कल्पना,अप्पी आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे ।



 

Post a Comment

0 Comments