सरकाघाट : विजय कुमार
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रवक्ता डा.जय कुमार आजाद ने प्रदेश के जल शक्ति महकमें में हो रही खूली लूट और भ्रष्टाचार को बिहार के चारा घोटाले के बराबर बताते हुए इस महकमें के पिछले अढ़ाई वर्षों के कामकाज की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र में डा.आजाद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जल जीवन मिशन(जेजेएम) आज जनता के पैसे का खुला दुर्पयोग कर रहा है और 'जरूरत से ज्यादा माल'(जेजेएम) इकट्ठा करने का अड्डा बन गया है।
डा.आजाद ने कहा कि इस मिशन के तहत हो रही पाइपों की खरीद में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है और आधा इंच की पाईप को आज दो लोग आसानी से बैंड़ दे देते है जबकि पहले इस पाईप को बैंड देने के लिए पेड़ों का सहारा लिया जाता था। इस तरह की घटिया पाईप में मात्र कुछ वर्षों में ही जंग पकड़ने की पूरी संभावना है।
उन्होंने आगे कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आईपीएच और पीडब्ल्यूडी विभागों में तो खूली लूट मची है और आज यहां पर नियम और कायदों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चोर दरवाजे से टैंडर जगाये जा रहे हैं और मंत्री व मंत्री परिवार में अपने-अपने चेहतों को नियमों को ताक पर रख कर काम आबंटित हो रहे हैं। यही वजह है कि आज गुणवत्ता नाम की कोई चीज इन विभागों में नहीं रही है।
डा.आजाद ने कहा कि दो सौ वर्ष पुराने पीपल के पेड़ और दुसरे फलदार पेड़ों को बिना फारेस्टर विभाग की अनुमति से काटा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार एक तरफ तो कोरोना से खजाना खाली होने की बात करती है तो दुसरी तरफ जलशक्ति महकमें के मात्र एक मण्डल धर्मपुर में लाखों रूपए से गाड़ियां खरीदी जा रही हैं और उनमें वीआईपी न.भी लाखों रुपए खर्च कर लिया गया। डा.आजाद ने प्रदेश सरकार से जानना चाहा कि एक तरफ हर महीने करोड़ों का लोन लिया जा रहा है और लोन का ब्याज अदा करने के लिए भी लोन ही लिया जा रहा है, बेरोजगार युवक और युवतियां रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और ऊपर से गाड़ियों और बीआईपी न.लेने के लिए कौन सा पहाड़ टूट पड़ा?
डा.आजाद ने कहा कि एसडीएम धर्मपुर इस बात को क्यों छुपा रहे हैं कि एचपी-86-0006 न.लेने के पैसे किसने चुकाये? डा.आजाद ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि यहां पर मचे जंगलराज में तो आम लोगों में यह कहावत घर कर गई है कि राम नाम की लूट पड़ी जो लूट सके हो लूट। इसलिए इस पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र सीबीआई जांच होनी चाहिए।
0 Comments