कुल्लू
होटल व आवास के बाहर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर शनिवार को अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।
दो दिन पहले होटल व आवास के बाहर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया था। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अठतालिस घंटो के बाद भी पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ लोगों के राजनीतिक दबाव के चलते हुड़दंगियों ने होटल में आकर उनके बेटे को धमकाया ओर उल्टा उनके बेटे के खिलाफ ही क्रॉस एफआईआर दर्ज कटवा दी है। जबकि वास्तविकता सभी जानते हैं। लेकिन पुलिस दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। सुंदर ठाकुर ने बताया कि विधानसभा से आने के बाद वह पुलिस अधीक्षक कुल्लू से मिले थे।
लेकिन उचित कार्रवाई का आश्वासन न मिलने के बाद वह धरने पर बैठ गए हैं। विधायक ने कहा कि इससे पहले भी इस तरह की घटनायें हो चुकी।उन्होंने कहा कि कुल्लू में अगर विधायक का परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा कहां से होगी।
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, धरना जारी रहेगा।
0 Comments