सरकाघाट : विजय कुमार
पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र पवन ठाकुर ने सरकाघाट के दुर्गापुर में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का समापन किया।इस प्रतियोगिता में नलोह टीम विजेता और भदरवाड़ टीम रनरअप रही।
पवन ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि आज इस दौर में आदिकतर युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं ,ऐसी खेल प्रतियोगिता करने से युवाओं का ध्यान खेलों में बढ़ेगा। खेलने से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है । तथा इससे टीम लीडर की भावना, संघर्ष करने की भावना और एकता की भावना उत्पन्न होती है।
पवन ठाकुर ने कहा कि युवाओं को राजनीति में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ।हाल ही में पंचायत के चुनाव आने वाले है इस चुनाव में ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहिए जिसमे समाज सेवा की भावना हो और ना कि जातिवाद या क्षेत्रवाद की गलत भावना हो।अगर युवा ठान ले तो समाज मे कितनी भी कुरीतियां हो वो दूर हो सकती हैं।
पवन ठाकुर ने कहा कि आज देश ऐसे दौर से गुजर रहा है बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिस को दूर करने के लिए आज सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है,देश युवाओं की तरफ देख रहा है।
पवन ठाकुर ने चेतक युवक मण्डल को इस प्रतियोगिता का आयोजन करने पर बधाई दी और धन्यवाद किया।इस अवसर पर पवन ठाकुर ने अपनी इच्छा से 8100/- रुपये का योगदान किया।
इस अवसर में गोंटा पंचायत के प्रधान के.डी. शर्मा, राज कुमार मेम्बर, सोहन लाल,लट्टू,शम्मी ,सुनील,कैप्टन आदि शामिल हुए।
0 Comments