कांगड़ा : संदीप चौधरी
हिमाचल विजली बोर्ड कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियन्ता आई. टी.आई.डिप्लोमा होल्डर्स एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष तुलसी आनन्द की अध्यक्षता में गूगल ऐप पर विधिवत् रूप से सम्पन्न हुई l बैठक में, प्रदेश के अधिकांश पदाधिकारियों ने भाग लिया और 9/16 वर्ष समय सीमा अवधि लाभ व प्रोमोशन कोटे की बढौतरी बारे खुलकर चर्चा हुई
प्रदेशाध्यक्ष तुलसी आनंद ने कहा कि 9/16 और पदोन्नति कोटा अनाहन्स की मुख्य मांग को, विद्युत बोर्ड मैनेजमेंट के साथ पिछली दो, द्विपक्षीय वार्ताओं में पुख्ता लाजिक देने और सम्बन्धित अहम दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद मान लिया गया था और इसके आदेश यथाशीघ्र जारी करने पर भी सहमति बन चुकी थी लेकिन खे:द के साथ कहना पड़ रहा है कि एसोसिएशन के भूतपूर्व महासचिव रोहताश शर्मा 9/16 के इन्तजार में और पदोन्नति की वाट निहारते-निहारते रिटायर हो गये
वर्तमान महासचिव प्रदीप चौधरी ने कहा कि एसोसिएशन के संस्थापक एवं भूतपूर्व अध्यक्ष
भी रिटायर हो चुके हैं और यह सिलसिला वैश्विक महामारी कोरोना की तरह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है l ऊना के प्रीतम कलसी के बाद हमीरपुर के जिला प्रधान नेक राम शर्मा भी पदोन्नति और 9/16 की राह देखते-देखते रिटायर हो गये हैं l लेकिन एसोसिएशन को बोर्ड से अब भी उपरोक्त मांगों के आदेश जारी होने की उम्मीद है l क्योंकि वर्तमान शीर्ष नेतृत्व द्वारा विजली बोर्ड के नये मैनेजिंग डायरेक्टर इंजी.आर. के.शर्मा से अनौपचारिक तौर पर भेंट कर, आशा की किरण नज़र आई है
उन्होंने यह भी कहा कि 15 सितम्बर को विश्व इंजीनियरिंग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा l उन्होंने कहा कि सभी इंजीनियर, इस दिवस को अपने-अपने हेडक्वार्टर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनायें l उपरोक्त जानकारी एसोसिएशन के कांगड़ा जोन प्रधान, प्रदेश प्रेस प्रवक्ता एवं प्रदेश संघठन सचिव इंजीनियर चन्द्र भूषण मिश्रा ने आज प्रेस को दी l
0 Comments