इससे पहले भी हो चुका है एक 420 का मामला दर्ज
- पालमपुर 18 सितंबर ,प्रवीण शर्मा
पालमपुर में किस प्रकार से भू माफिया कार्य कर रहा है उसको लेकर कुछ समय पहले एक भू माफिया पर 420 का मामला दर्ज हुआ था और अब माननीय कोर्ट के निर्देश पर इसी भू माफिया पर 420 का एक और मामला दर्ज करने के आदेश पालमपुर पुलिस को हुए हैं। जिस पर पालमपुर पुलिस ने वीरवार शाम को 420 का मामला थाना पालमपुर में दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पालमपुर के एक व्यवसायी ने कोर्ट में यह मामला लगाया था कि उन्हें उस कथित भूमाफिया द्वारा उस जमीन का इकरारनामा कर लिया गया जो उसके नाम से थी ही नहीं तथा इस विषय को लेकर उक्त व्यवसायी द्वारा कोर्ट में मामला दायर किया गया । जिस पर कोर्ट ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पालमपुर पुलिस को उक्त कथित भू माफिया के खिलाफ मामला दायर करने के आदेश किए गए। जानकारी के अनुसार उक्त भूमाफिया द्वारा पहले भी एक मरे हुई व्यक्ति की जीपीए पर जमीन बेचने का मामला है जबकि जीपीए जिस व्यक्ति से ली गई वह व्यक्ति जीपीए देने के बाद मर चुका था और उस जीपीए के आधार पर इस तथाकथित भू माफिया के विरुद्ध पहले से ही एक मामला पालमपुर थाना में दर्ज है जिसकी अभी भी जांच चल रही है। ऐसे में एक ही व्यक्ति पर दूसरा 420 का मामला भूमि से जुड़ा होने के कारण पालमपुर में किस प्रकार से भू-माफिया कार्य कर रहा है यह इसका जीता जागता उदाहरण है। सूत्रों के अनुसार हाई कोर्ट में एक अलग मामले में इस व्यक्ति की जो भी भूमि है उसे बेचने पर भी स्टे लगा दिया गया है इस बात की पुष्टि शिकायतकर्ता ने की है। ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि किस प्रकार से यह कार्य किया जा रहा है और आए दिन पालमपुर भू माफिया से जुड़े हुए मामले सुर्खियां बटोर रहे हैं जानकारी के अनुसार उक्त भू माफिया जोकि एक निजी स्कूल का संचालन भी करता है तथा इसी व्यक्ति द्वारा कुछ समय पहले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी ही एक जमीन सरकार को भी बेची गई है ऐसे में अब यह सारे राज सामने आ रहे हैं तथा पालमपुर पुलिस भी मुस्तैदी से इस विषय की जांच कर रही है।
इस विषय पर एक मामला दर्ज किया गया है
जिसमें जांच की जा रही है जबकि एक मामला पहले से ही इसी व्यक्ति पर 420 का चल रहा है जिसमें कुछ कानूनी राय मांगी गई है जैसे भी कानूनी राय आएगी उसके अनुसार अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अमित शर्मा डीएसपी पालमपुर।
0 Comments