Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

30 सालों से सुविधायों के आभाव में वार्ड-2 आधे अधूरे रास्ते, नालियों में भरी गंदगी लोग परेशान

 

वीरेंद्र योगी : जोगिन्दरनगर

नगर पंचायत जोगिंदरनगर का वार्ड-2 पिछले तीन दशकों से मुलभुत सुविधायों के लिए अन्य वार्डो की अपेक्षा अलग थलग पड़ा है ! घरों के साथ लगती खुली नालियां ओर नालिओं में बहती गंदगी लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधिओं की कार्यशेली पर सवाल उठा रही है !

अधिवक्ता एवं स्थानीय निवासी रजनीश भारती का कहना है की तक़रीबन पिछले 30 वर्षो से वार्ड का और खास कर अनुसूचित जाति की कोलोनी का विकास न के  बराबर हुआ है और इसकी सबसे बड़ी वजह भेदभाव की राजनीति का होना है! अगर वार्ड के रास्तों की बात की जाए तो वर्षो से यह रास्ते ज्यो के त्यों पड़े हुए है नालिया खुली और गंदगी से भरी पड़ीं है बावजूद इसके साफ सफाई के लिए कोई भी कर्मचारी नही रखा गया है ! जबकि वार्ड के अन्य भागों में निरंतर नालियों की सफाई और उन्हें दुरुस्त रखने के लिए सफाई कर्मचारी उपस्थित है ! भारती का कहना यह है की प्रतिनिधि तो हर बार चुने जाते रहे है सरकार भी हर तरह से विकास के लिए धन मुहैया करवा रही है मगर उसके वावजूद भी इस वार्ड की हालत दयनीय है! इनका कहना है कि आम व्यक्ति की बस इतनी सी जायज़ मांग होती है की उनके रास्ते पक्के हो जाये वो कीचड़ रहित हो घर के पास की गन्दी, नालिया बदबू न मारे उनमे कचरा इकठा न हो जाये और उनकी मुरम्त समयानुसार होती रहे ! मगर भेदभाव की बदौलत यह वार्ड आज भी वर्षो से छोटे-मोटे कामों के लिए हाथ फैला रहा है गावों के बीचो बीच बनाई गयी गन्दी नाली की निकासी के बारे में भारती जी कहते है की उनके माता-पिता जी ने गावो की भलाई के लिए अपने ज़मीन में से गन्दी नाली की निकासी हेतु जगह प्रदान की थी ताकि ग़ाव  मुहल्ले में सफाई बरकरार रहे गंदगी का वातावरण न पनपे मगर लगता है की भलाई करके गलती हो गयी आज इस नाली की हालत खस्ता है इसको रिपेयर किये पंद्रह वर्ष से ज्यादा हो गए है यह नाली जगह जगह से रिस रही है और खुली होने के कारण लोग घरों की गंदगी इसही में ही कूड़ा दान समझकर फेंकते है गंदगी बदबू की वजह से लडाईया होती है मगर न तो पिछले चुने गये नुमयन्दो को इसकी कभी प्रवाह थी न अज चुने गए को परवाह है और नहीं तो प्रशासन को इसकी खबर है !



अगर वार्ड-2 के इलावा अन्य वार्डो की तुलना की जाए तो यह वार्ड सबसे पिछड़ा और खस्ता हालत के पायदान में पाया जायेगा ! इनका कहना है की पिछले चुने गए प्रतिनिधियों ने भी वार्ड के विकास को दरकिनार करके अपने घर के और निजी विकास के लिए ही कार्य किये है ! इन्होने बताया कि पिछले चुने गए नुमाइंदों को नाली को ढकते-ढकते आज 15 वर्ष हो गए मगर आजतक इसके ऊपर जाला न बिछाया जा सका ! और दूसरी जगह जहाँ सड़के पहले से ही पक्की थी आज उनमे बिना मांग किये अच्छी किस्म की टायले बिछाई गयी है ! मगर अनुसूचित-जाति  की कोलोनी के लिए किसी भी नुमय्न्दे के पास कोई भी योजना और कोई भी धन, बजट नहीं  यहाँ काम करने के लिए इन्हें ग्रहण लग जाता है !



अब फिर चुनावो का दौर शुरू हो गया है काग फिर हंस की चाल चलने लगें है फिर विकास को मुद्दा बनाया जायेगा इससे पहले की जनता फिर धोखे में रहे अधिवक्ता रजनीश भारती ने उपायुक्त से पिछले 30 वर्षो में वार्ड-2 के ऊपर  किये गए खर्चे और विकास का व्यौरा जनता के समक्ष किये जाने बारे लिखित आग्रह किया है और स्वयम इस वार्ड में दौरा करने निवेदन किया है ताकि सचाई सबको पता चले !



भारती कहते है की यह एक सौभाग्य की बात है की जोगिंदरनगर विधानसभा एक शक्तिशाली मंत्रियो की जन्मभूमि रही है जो देश और प्रदेश को सँभालने की ताकत रखते है मगर ज़मीनी हकीकत बिलकुल इससे अलग है क्रियान्वित रूप से ये चिराग तले अँधेरे जैसा है !


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक