बैजनाथ : विजय कुमार
कोविड - 19 केयर सेंटर में दिए अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से कोरोना मरीजों को तीन समय का शुद्ध भोजन दिया जा रहा है। अन्नपूर्णा सोसाइटी के लिए स्वामी रामानंद ट्रस्ट संसाल भी आगे आया है। तथा कोविड - 19 केयर सेंटर में दिए जा रहे तीन समय के भोजन के लिए रामानंद ट्रस्ट संसाल ने भी अपनी अहम भुमिका निभाते हुए 51 हजार रुपये की राशि अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी को भेट की गयी।
इस मोके पर अन्नपूर्णा सोसाइटी के सदस्यों ने रामानंद ट्रस्ट संसाल के अध्यक्ष विजय शर्मा और रामानंद ट्रस्ट संसाल के संचालक राजेश शर्मा का इस सराहनीय कार्य करने के लिए उनका धन्यवाद कीया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की कोविड - 19 केयर सेंटर में मरीजों के लिए इससे पहले रामानंद ट्रस्ट संसाल के द्वारा तीन समय का भोजन उपलब्ध करवाया गया था। अब अन्नपूर्णा सोसाइटी कोविड - 19 केयर सेंटर में भोजन की व्यवस्था कर रहा है।
0 Comments