सरकाघाट: विजय कुमार
कृषि विभाग ने 100 दिन में तैयार होने वाले धान के विज को किसानो को मंहगे दाम पर दिया है और किसानो ने बडे शौक से अपने खेतों में विजा था लेकिन अव सौ दिन से ज्यादा दिन हो गए है और धान में सिला नहीं पड रहा है जिससे जहां किसानो की वेचैनी बढ रही है वहीं धान के विज की गुणवता पर भी स्वाल उठ रहे है !यह समस्या एक गांव या पंचायत की नही है वल्कि पुरे क्षेत्र में जहां ूंजहां यह विज विजा गया है वहां न ही धान की ठिक से ग्रोथ हुई है न ही समय पर धान को सिला आ रहा है ! सुनील कुमार शर्मा ,संजीव कुमार ,शशी वर्मा ,नील कमल,लूदर सिंह ,राजकुमार ,रघू राम ,मनोहर लाल आदि ने कई किसानो ने सरकार से मांग की है की विज की जाए और किसानो को मुआवजा दिया जाए !
उधर हिमाचल किसान सभा गोपालपुर के खंड सचिव मनीष शर्मा ने कहा कि यह सव निजिकरण निति का नतीजा है निजिकरण से कृषि संकट गहरा चूका हैविज कम्पनियां करोडो की लूट सरेआम कर रही है किसानो को उचित मुआवजा दिया जाए
उधर कृषि अधिकारी सरकाघाट रूपलाल ने बताया कि हाईव्रिड धान में सिला न आने की शिकायतें आ रही हैं जिसके वारे मे उचअधिकारियों को अवगत करवा दिया है और सोमवार को हमारे अधिकारी खेतो का मुयाना करेंगें ! Udhar धर्मपुर में तैनात एसएमएस कुलदीप सिंह गुलेरिया ने बताया कि उन्होंने खुद पूर्वी क्षेत्र में जाकर किसानों के धान के खेतों का निरीक्षण किया है यह समस्या जरूर आइ है सरकार व अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।
0 Comments