Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वैजनाथ के तुलसी आनन्द वने डिप्लोमा होल्डर्स/ नान डिप्लोमा होल्डर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष


  • पालमपुर 10 अगस्त, प्रवीण शर्मा
    हिमाचल प्रदेश राज्य विजली बोर्ड जेई व एएई आई टी आई डिप्लोमा होल्डर्स/ नान डिप्लोमा होल्डर्स एसोसिएशन के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता और कांगड़ा जोन प्रधान इंजी. चन्द्रभूषण मिश्रा ने जारी प्रेस बयान में बताया कि हिमाचल प्रदेश विजली बोर्ड की पदोन्नत जेई एसोसिएशन में पिछले कुछ वर्षों से अध्यक्ष, महासचिव, मुख्य संगठन सचिव और तमाम संगठन सचिवों के रिटायर होने और कोषाध्यक्ष इंजी. अमर सिंह चौधरी के स्वर्गवास होने की वजह से रिक्त चल रहे शीर्ष नेतृत्व पदों को भरने की कवायद में गत दिवस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इंजी. राम आश्रय शर्मा की अध्यक्षता में सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए और मास्क पहनकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक की गई ।




आफ लाइन और ओन लाइन होकर प्रदेश भर के तमाम जोन के प्रधान, सचिव और समस्त पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे और अपनी पूर्ण सहमति की मुहर लगाकर वैजनाथ के इंजी तुलसी आनन्द को प्रदेशाध्यक्ष, धर्मशाला के इंजी. प्रदीप चौधरी को महामन्त्री, मण्डी के धर्म चंद को मुख्य संघठन सचिव, ऊना के इंजी. जोगेन्द्र कौशल को कोषाध्यक्ष और रामपुर के इंजी.तारा चंद भारती,रोहड़ू के सुरेश कप्टा, घुमारवीं के जोगेन्द्र सिंह डटवालिया, कांगड़ा के इंजी.चन्द्रभूषण मिश्रा, इंजी.रामजी दास, इंजी.अनिल कुमार, इंजी.हेमराज धीमान को संघठन सचिव वनाया गया है ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक