Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डिप्लोमा पाने में असमर्थ रहे छात्रों व उनके अभिभावकों ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन


  • नगरोटा बगवां 24 अगस्त,पूजन भंडारी
    तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों व उनके अभिभावकों नें शशि पाल नेगी एस डी एम नगरोटा बगवां के माध्यम से तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडे व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सरकार को ज्ञापन सौंपा।




उन्होनें ज्ञापन में यह मांग व निवेदन किया है कि जिन बच्चों का तकनीकी शिक्षा में अंतिम वर्ष की अंतिम परीक्षा ( कोविड- 19 ) की बजह से नहीं हो पाई है , जिन्हें परीक्षा देने में सिर्फ परीक्षा ही बची थी, इसी बजह से वह डिप्लोमा पाने में असमर्थ रहें हैं। सरकार या तो उनकी परीक्षा ले अन्यथा उनकी पिछली परफॉर्मेंस देख कर या ग्रेस मार्क्स लगा कर उन्हें पास उतीर्ण करे। इस बजह से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रदेश के हजारों बच्चों में मानसिक तनाव की हीन भावना पनप रही है व उनको भविष्य की चिंता भी सता रही है।
उन्होंने इस विषय पर सरकार से यह भी मांग की कि अभी विभिन्न विभागों में नई नियुक्तियां न करे ताकि नए अभ्यार्थियों को भी मौका सके। इस मांग को सरकार गंभीरतापूर्वक ले व समाधान निकाले। इस मौके पर राज कुमार, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, बद्रीनाथ, संजय आदि अभिभावक और रावत, अभिषेक, पवन, अमन, विशाल, राहुल, रोहित, रेशव आदि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments