Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किस तरह पहुंचेंगे भयभुजिनी गढ़ माता मंदिर परौर

पालमपुर ,मोनिका शर्मा

भयभुजिनी गढ़ माता जी का मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवा के पास पड़ता है। यह मंदिर गढ़े वाली माता के नाम से भी विख्यात है। इस मंदिर के प्रति मलां ,पठियार,लाखामण्डल ,चाहड़ी ,डाढ़,नगरी ,पालमपुर ,नगरोटा तथा आसपास के इलाको के लोगो के असीम श्रद्धा है और वो लोग इस देवी के चमत्कोरो में विश्बास रखते है।

 

कैसे पहुचे ?
गड्वाली माता का मंदिर एक पहाड़ी की छोटी पर स्थित है। पहले यहाँ पर पहुचने का एक मात्र मार्ग पैदल यात्रा था। यहाँ पर मलां ,पठियार,दाढ़, गोपालपुर और लाहला से पैदल कठिन चढाई चढ़ कर पहुंचा जा सकता है।

लेकिन अब भयभुजनी माता जी पहुचने के लिए सड़क मार्ग बन गया है , परोर से होते हुए यहाँ पर पहुंचा जा सकता है। अभी यहाँ पर सभी प्रकार के छोटे वाहन , छोटे ट्रक , बसे टेम्पो आदि से पहुंचा जा सकता है। हालांकि अभी तक सार्बजनिक बस सेवा शुरू नही हुई है.

Post a Comment

0 Comments

हि. प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अध्यापक संघ हपौटा की नई कार्यकारणी का गठन