- बैजनाथ 9 जुलाई,गौरब सूद
छोटा भंगाल के दुर्गम क्षेत्र में मौत का शिकार हुए भेड़पालक मुंशीराम के शव रेस्कयू टीम द्वारा वीरवार देर शाम लुहारड़ी पैदल सफर कर पहुंचा दिया गया।
मुल्थान के तहसीलदार हरीश कुमार ने बताया कि भेड़पालक मुंशीराम निवासी मोली पद्धर की मौत बीते 6 जुलाई को उमला कुडु में हो गई थी, जिसके बाद बीते 3 दिनों से उसके शव को लाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन खराब मौसम की वजह से भेड़पालक के शव को वापिस नहीं लाया जा सका था। उन्होंने बताया कि रेस्कयू टीम में करीब 17 सदस्य शामिल थे।
- बताया कि जानकारी मिली कि भेड़पालक को 6 जुलाई को अचानक सिरदर्द हुआ जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
उधर, बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि भेड़पालक के शव को लाने के लिए एन.डी.आर.एफ. की टीम ने एयर फोर्स से चौपर की मदद ली थी, लेकिन घटनाथल पर धुंध ज्यादा होने के चलते चौपर लैंड नहीं कर सका व वापिस लौट आया। उन्होंने बताया कि भेड़पालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले किया जाएगा।
0 Comments