Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद हुई पुली की रिपेयर

बैजनाथ 9 जुलाई,गौरब सूद
मेन बाजार पपरोला के समीप उतराला रोड की ओर जाने वाली जानलेवा पुली की वीरवार को नगर पंचायत के पार्षद मुकेश शर्मा की अगुवाई में लोनिवि के कर्मचारियों द्वारा रिपेयर की गई। गौर रहे कि ये पुली पिछले काफी समय से बैठ गई थी, जिसके बाद यहां हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था।

इस पुली पर बनी ठोकर के बाद कई बार गाडिय़ां पलट चुकी थीं, जिसके बाद पपरोला व्यापारीवर्ग ने प्रशासन से इस पुली को रिपेयर करने की मांग की थी।

इस बावत एसडीएम छवि नांटा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग व नगर पंचायत से इस पुली की रिपेयर करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुली को रिपेयर कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

हि. प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अध्यापक संघ हपौटा की नई कार्यकारणी का गठन