- नगरोटा बगवां 15 जुलाई, पूजन भण्डारी
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाँ में सी0 बी0 एस0 ई0 की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.छवि कश्यप ने स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करते हुए स्कूल के नतीजे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे स्कूल के छात्र गत 12 वर्षां से लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में सोहम गुप्ता ने 97℅ अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंशिका ने 96.6℅ अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व वंशिता शर्मा ने 96.4℅ अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त हमारे 32 छात्रों ने 90℅ से अधिक अंक प्राप्त कर बोर्ड परीक्षा में सफलता की बुलंदियों को छुआ। अनुष्का चड्डा ने 96.2℅, अनुश ने 95.2℅, कनिष्क कुमार ने 95℅, अनमोल मिश्रा ने 94.8℅, युविका ने 94.8℅, इशिता ने 94.4℅, मन्नत मेहता ने 94℅, अकांक्षा शर्मा ने 93.8℅, निधिश गुप्ता ने 93.6℅, सान्या शर्मा ने 93.2℅, अदम्य शर्मा ने 93℅, शाश्वत ने 92.8℅, दिपाली ने 92.6℅, हर्ष ने 92.4℅, श्रेष्ठ शरद ने 92.4℅, मिताली ने 92.2℅, तमन्ना पटियाल ने 92℅, तनिश ने 91.8ः, धैर्य चित्रा व अक्षिता ने 91.6℅, जहानवी व जहानवी आनंद ने 91.4℅, सलोनी चौधरी ने 91.2℅, अनुज ने 91℅, विभांशु व जहानवी धर ने 90.8℅, कुनाल पराशर ने 90.2℅, दिव्या व अनुपम चौधरी ने 90℅, अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य महोदय ने अभिभावकों व शिक्षकों को छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। इस शुभ अवसर पर सुश्री मिनाक्षी कश्यप, स्कूल की एकैडमिक हैड मधु चौधरी, शिक्षकगण अर्पणा भारद्वाज, मधु जरयाल, अभिषेक, सुनिता भाटिया भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य ने छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास व कड़े प्रयास से सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।
0 Comments