Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल में कोरोना से 9वीं मौत, नेरचौक में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

हमीरपुर, हिमाचल फ़ास्ट टीवी ब्युरो

हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह एक और कोरोना संक्रमित की मौत की खबर के साथ आई। प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा अब 9 तक पहुंच गया है। ताजा घटनाक्रम में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में एक और कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है।

पुष्टि करते हुए कोविड अस्पताल और लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के एसएमएस डा. जीवानंद चौहान ने कहा कि मृतक हमीरपुर जिला के सुजानपुर का रहने वाला था और मधुमेह व किडनी रोग से भी ग्रसित था। उन्होंने कहा कि मृतक की तबीयत खराब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। वहीं उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक ने शुक्रवार देर रात 12 बजे मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दम तोड़ दिया। डा. जीवानंद चौहान ने कहा कि मृतक को कोविड केयर सेंटर भोटा से 28 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक