- चंबा 16 जुलाई,अजय शर्मा
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक बड़ा वाहन हादसा हुआ है। खड़ामुख भरमौर मार्ग पर एक बोलेरो जीप 200 फीट लुढ़ककर सुंकू टपरी मार्ग पर पहुंच गई।
जिला चंबा में भरमौर उपमंडल के तहत सुंकू की टपरी में वीरवार दोपहर बाद एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादासे में 19 वर्षीय अमित कुमार निवासी बड़ग्रां, 22 वर्षीय लव कुमार पुत्र रांझा राम निवासी पुलन, 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र मदन निवासी गांव पुलन तथा 18 वर्षीय ज्योति पुत्र कालू निवासी खणी की मौत हो गई है।
इसके अलावा 20 वर्षीय करुण शर्मा पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी गांव सेरी डाकघर सेरकाओ, 19 वर्षीय अंकुश पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव सेरी डाकघर सेरकाओ, 15 वर्षीय अमन पुत्र हेम चंद निवासी गांव पूलन, 17 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र चूंगा राम निवासी गांव पूलन तथा 22 वर्षीय राहुल पुत्र देस राज निवासी गांव चांगुई डाकघर खणी हादसे में गंभीर घायल हुए हैं।
घायलों को भरमौर स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक व घायल ग्राम पंचायत चौभिया, पूलन व घरेड के निवासी हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक वाहन में लाहल स्थित पेट्रोल पंप से वाहन में डीजल भरवाकर भरमौर मुख्यालय की ओर जा रहे थे। इसमें कुछ स्थानीय युवक भी सवार थे। इस दौरान जब गाड़ी खड़ामुख भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 156-ए पर सूंकू टपरी नामक स्थान पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे सूंकू टपरी थला मार्ग पर जा पहुंची। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तथा पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे के दौरान एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ ही देर में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा बचाव कार्य तेज किया। घायलों को घटनास्थल से निकालकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक तीन और युवकों की भी मौत हो गई। इसके अलावा पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका भरमौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के उपरांत तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया गया है।
रेस्क्यू के बाद हादसे की जांच में जुटी पुलिस
भरमौर में बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार युवकों की मौत हुई है। जबकि, पांच घायल हैं। जैसे ही उक्त घटना के बारे में सूचना मिली। उसके तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा बचाव कार्य किया गया। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। -डॉ. मोनिका, एसपी चंबा।
प्रशासन ने दी फौरी राहत
जैसे ही उक्त हादसे के बारे में सूचना मिली। उसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में मृतकों के स्वजनों को दस-दस हजार व घायलों को पांच-पांच हजार रुपये फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। -ज्ञान चंद, तहसीलदार भरमौर।
0 Comments