Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अनलॉक- 2 में हिमाचल में मंदिर, धार्मिक स्थल भाषा एवं संस्कृति विभाग की एसओपी के तहत खुल सकेंगे

शिमला ,अरबिंद शर्मा
अनलॉक- 2 में हिमाचल में मंदिर, धार्मिक स्थल भाषा एवं संस्कृति विभाग की एसओपी के तहत खुल सकेंगे। जारी आदेशों में साफ कहा गया है कि भाषा एवं संस्कृति विभाग की गाइडलाइन की पूरी सुनिश्चिता के बाद ही मंदिर आदि खोले जा सकेंगे। इसके अलावा पर्यटन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार टूरिज्म यूनिट भी खुल सकेंगी। इसके अलावा रेस्टोरेंट व ढाबा भी पहले की तरह 60 फीसदी बैठक की क्षमता के तहत संचालित किए जा सकेंगे।


टूरिज्म विभाग की गाइडलाइन की अनुपालना जरूरी होगी। राज्य में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए चिकित्सा कॉलेज खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा बसों की इंटर स्टेट मूवमेंट बैन रहेगी। टैक्सी संबंधित डीसी की अनुमति से चल सकेंगी। प्रदेश में टैक्सी व निजी वाहन तय समय में ही चल सकेंगे। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों के लिए अब ई-पास की जरूरत नहीं होगी। लेकिन, सरकार ने नई व्यवस्था शुरू की है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अब कोविड पास की जगह अब कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर (http://covid19epass.hp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


कोरोना संकट के बीच पर्यटन राज्य हिमाचल ने डोमेस्टिक टूरिट्स के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। इसमें पर्यटकों को भी कुछ शर्तां के साथ आने की छूट दी है। कोरोना संकट काल के बीच सवा तीन महीने बाद राज्य सरकार ने पर्यटकों को हिमाचल आने की मंजूरी दे दी है। सरकार के आदेशों के मुताबिक हिमाचल आने वाले सभी पर्यटकों के पास कोविड-टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी किया गया है।

प्रत्येक पर्यटक के पास 72 घंटे पहले की टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है। ये टेस्ट रिपोर्ट आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब से होनी चाहिए। जांच रिपोर्ट साथ होने के बाद पर्यटकों को क्वारंटाइन होने की जरूरत नहीं रहेगी। हिमाचल आने वाले पर्यटकों को कम से कम पांच दिन की बुकिंग करके आना जरूरी होगा। उन्हें ई-कोविड पास के जरिए अपने रजिस्टर्ड करवाना होगा। प्रधान सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधीकरण ओंकार शर्मा ने बताया कि अनलॉक -2 की विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। पर्यटकों को कुछ शर्तां के साथ आने की छूट दी है। पर्यटकों के पास कोविड-टेस्ट रिपोर्ट का होना जरूरी किया गया है। इसकी विस्तृत गाइडलाइन पर्यटन विभाग अलग से जारी करेगा।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक