Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरोटा में तूफान से गिरे 15 पेड़


  • नगरोटा बगवां 15 जुलाई,पूजन भंडारी
    नगरोटा बगवां के गांव कवाड़ी में बीती रात भारी बारिश और तूफान की वजह से पेड़ों के गिरने का मामला सामने है। तकरीबन 15 पेड़ इस गांव के घरों के लगते गिरे हैं ।


O

गनीमत यह रही कि इससे किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी है। लेकिन केवल एक पेड़ की चपेट में आने से बिशन दास नाम के व्यक्ति की गौशाला पूरी तरह ढह गई। वहां के लोगों बिशन दास, आशीष शर्मा, सुशील कौशल, बिटु कौशल आदि ने प्रशासन से मांग की है कि इन पेड़ों की कटाई समय रहते नहीं हुई तो भविष्य में इससे काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। पेड़ों के गिरने से बिजली की तारे भी टूट गई जिसके फलस्वरूप वहां की बिजली गुल है।

बिजली महकमें के एस डी ओ अमन सूद नें बताया कि मौका देख लिया है जल्दी ही तारें ठीक करके कुवाड़ी गांव में बिजली बहाल कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक