सोलन से सबसे ज्यादा 42 केस,शिमला में भी आये 22 केस
- शिमला 20 जुलाई,प्रवीण शर्मा
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया तथा 1 दिन में 110 मामले आने पर प्रदेश में चिंताजनक स्थिति बन गई। लगातार कोरोना हॉटस्पॉट मैं रहने वाले सोलन जिला में आज की 42 मामले सामने आए।
हिमाचल में सोमवार को विलासपुर से 3 चम्बा से 2 शिमला से 22 कांगड़ा से 12 कुल्लु से 1 मंडी से 2 हमीरपुर से 2 शिमला से 1 सिरमौर से 21 सोलन से 42 व ऊना से 2 केस सामने आये तथा हिमाचल में 110 केस सोमवार को सामने आए। जबकि आज
रिकवर्ड केसों में किन्नौर से 1 कांगड़ा से 3 विलासपुर से 1 चम्बा से 1 ऊना से 2 केस सामने आये तथा हिमाचल में 8 केस रिकवर्ड हुये।
कुल हिमाचल में इस समय 1631 केस हो चुके हैं जिसमें 1067 रिकवर्ड केस तथा 538 केस एक्टिव हैं।
0 Comments