IAS की तैयारी कर रही युवती हेरोइन सहित गिरफ्तार
इंदौरा ,हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो
एक ओर जहां पूरा विश्व वैश्विक बीमारी कोरोना से लड़ रहा है किंतु इसका सबसे बड़ा फायदा नशा तस्कर उठा रहे हैं और पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठा रहे हैं, किंतु बावजूद अपनी व्यस्तता के पुलिस की पैनी नजर सब पर है ऐसा ही मामला देर बीती रात थाना डमटाल के गांव भद्रोया में सामने आया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया कि बीती शाम जब वह रूटीन गश्त पर थे तो पुंटो कार नंबर एच पी33 बी 8550 संदिग्ध पाए जाने पर जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह घबराहट में कार भगाने लगे थोड़ी दूर ही पीछा करने पर उन्हें काबू कर लिया गया अतः कार की तलाशी लेने पर उसके डेशबोर्ड से 8.38 ग्राम हेरोईन व 1102 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। इस सम्ंबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी नुरपर डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि चार आरोपी नशे के साथ पकड़े गए है, जिनमे तीन युवक एक युवती भी शामिल है।
पकड़े गए आरोपी अच्छे परिवारों से संबंध रखते वही पकड़ी गई युवती सिविल इंजीनियरिंग कर चुकी व अभी चंडीगढ़ में आईएएस की कोचिंग ले रही है पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिद्धान्त ठाकुर पुत्र निर्देव सिंह वासी मन्देच तह शाहपुर,अभिशान्त पुत्र अनेक सिंह वासी द्रमन,रजत कुमार सपुत्र सवर्ण सिंह वासी गांव परेही तह शाहपुर, व लड़की की पहचान समृद्वि बेदी (23) सपुत्री संतोष बेदी वासी गांव चेतडु के रूप में कई गई है। आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम 21/22/29 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। आज न्यायालय इंदौरा में उन्हें पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस समय चाहे जितनी भी व्यस्त है किंतु उसकी पैनी नजर हर जगह है। किसी भी प्रकार अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 Comments