Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नियमितीकरण के ऐतिहासिक फैसले पर जयराम सरकार का किया धन्यबाद

नगरोटा बगवां पूजन भण्डारी
पीटीए टीचर यूनियन जिला कांगड़ा नगरोटा बगवां के अध्यक्ष राजेश भाटा व सचिव अमित दीवान के द्वारा प्रेस बयान में यह अवगत करवाया गया ,कि पिछले कल 25 जून को मंत्रिमंडल की बैठक में आदरणीय मुख्यमंत्री जय राम सरकार के द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया। जिसमें कि सभी तीन कैटेगरी के अध्यापकों पीटीए, पैरा ,पेट को इस बैठक में नियमित करने का निर्णय लिया गया और यह जयराम सरकार का इन अस्थाई शिक्षकों के लिए व उनके परिवार के लिए एक बहुत अहम फैसला सरकार के द्वारा लिया गया ।

प्रदेशाध्यक्ष  हरीश ठाकुर की अध्यक्षता में सभी पीटीए अध्यापकों ने एकजुट मांग मान कर सभी पीटीए अध्यापकों को आज नियमितीकरण की मुहर लग गई है । आगे जिला अध्यक्ष राजेश भाटा वह सचिव अमित धीमान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी पीटीए अध्यापकों का 2018 में कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो चुका था। लेकिन हम सभी का केस सर्वोच्च न्यायालय में लगने के कारण नियमित नहीं हो पा रहे थे, जोकि प्रदेश अध्यक्ष  हरीश ठाकुर  की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय में इस केस को सरकार की मदद से हल करके सभी पीटीए अध्यापकों को सरकार के द्वारा एक तोहफा नियमितीकरण का दिया गया। जिला कांगड़ा अध्यक्ष होने के नाते व हमारे सभी ब्लॉक प्रधान  राजेश कुमार नगरोटा, कांगड़ा के ब्लॉक पर ध्यान  राजीव ,शाहपुर के ब्लॉक प्रधान सुग्रीव , संदीप राणा  गोस्वामी  ,नूरपुर के प्रधान बृजेश पठानिया , देहरा ब्लाक के प्रधान  राजेश ,बैजनाथ के प्रधान अनिल सुगा जयसिंहपुर के प्रधान जगदीप सभी पीटीए टीचरों की तरफ से  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार का धन्यवाद करते हैं ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक