जवाली ,शिवराज धीमान
जवाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सीपीएम नीरज भारती के देश के सैनिकों के ऊपर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया में करते हुए उनके मनोबल को तोड़ने के प्रयास करने तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गलत टिप्पणी करने के आरोपी में देशद्रोह के मामले में गिरफ्तारी पर ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने एक प्रेसवार्ता में ज्वाली रेस्ट हाऊस में पत्रकारों के रूवरू हुए।
उन्होंने कहा कि जवाली के पूर्व सीपीएम नीरज भारती सोशल मीडिया पर कई मामलों में अभद्र टिप्पणी पर चर्चित हुए देखे गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र से वह संवध रखते हैं मैं भी उसी विधानसभा क्षेत्र से संवध रखता हूं । उन्होंने कहा कि आज अगर भारत सुरक्षित हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से और अगर आज देश की सीमाए सुरक्षित हैं तो हमारे वीर सैनिकों की वजह से है। हम लोकतंत्र में रहते हैं और लोकतंत्र में रह कर ही उसकी मर्यादा में रह कर ही टीप्पणी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति से लेकर कोई भी संविधान से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस प्रकार की सोशल मीडिया पर घटीया टीप्पणी करता है।जो कि की सालों से लगा है। जोकि शहिद सैनिकों को सम्मान देने के बजाए अपमानित कर रहा है। देवी-देवताओं पर ऐसी टिप्पणी करते नहीं पिछे हटे । जिन्होंने अपनी ही पार्टी के वड़े नेताओं को नहीं छोड़ा ऐसी अभद्र टिप्पणी के लिए आज वही नेता उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस से उनको वो नेता चाहिए जो जातीवाद में वांटने की कोशिश करें। जो सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए देश की सरहदों पर हमारी सुरक्षा करते हैं उन पर अभद्र टिप्पणी करें। ऐसे मामले में एक विधायक के नाते में ऐसी टिप्पणी की गौर नींदा करता हूं। उन्होंने कहा देश के प्रधानमन्त्री के लिए कोई राज्य व कोई जाति विशेष नहीं होती उनके लिए सव एक समान होते हैं। विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि क्या कांग्रेस देश के शहीदों के साथ है या उन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के साथ है। इसके लिए कांग्रेस जवाव दे।
0 Comments