Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाहर से घर आने वाले लोगों की पंचायत प्रतिनिधियों को आएगा मैसेज मिलेगी सूचना

हमीरपुर, अरविंद शर्मा
अब एंट्री करते ही पंचायत प्रतिनिधियों को मोबाइल पर संबंधित व्यक्ति की सूचना तुरंत मिल जाएगी। जानकारी के अनुसार होम क्वारंटाइन होने वाले लोगों की अब पंचायत प्रतिनिधियों को ऑनलाइन सूचना मिल जाएगी। जिसके चलते घर पहुंचने से पहले ही इन लोगों के लिए होम क्वारंटाइन करने के पूरे प्रबंध पंचायत प्रतिनिधि समय रहते कर लेंगे। इसके लिए ऑनलाइन सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाने के इंतजाम विभाग द्वारा किए गए हैं। जैसा की सर्वविदित है कि बाहरी राज्यों के लोगों की प्रदेश में एंट्री होते ही उन लोगों की पूरी डिटेल उनकी संबंधित पंचायत में पहुंच जाएगी। संबंधित पंचायत व वार्ड सदस्य को उनके दाखिल होने की सूचना मोबाइल पर मैसेजे के माध्यम से प्राप्त होगी, ताकि समय पर सूचना प्राप्त होने के बाद संबंधित पंचायत प्रधान व वार्ड पार्षद लोगों को होम क्वारंटाइन करने के पूरे प्रबंध कर सकें। जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ई- डिस्ट्रिक प्रबंधक अजय दत्याल के नेतृत्व में यह सुविधा शुरू की गई है।


इससे प्रशासन का कार्य भी आसान हो गया है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि समय रहते ही पंचायत प्रतिनिधियों तक बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी मिल जाएगी। इससे समय रहते उन्हें होम क्वारंटाइन करने के प्रबंध किए जा सकते हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग हमीरपुर ने एंट्री प्वाइंट्स पर बैठे पुलिस कर्मियों को भी एप से कनेक्ट किया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों प्रवेश पर ही परमिटों के क्यूआर कोड स्कैन किए जा रहे हैं। इसका पूरा डाटा जिला स्तर पर रखा जा रहा है। वहीं डीआईटी विभाग क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वालों का पूरा डाटा भी ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। जिला के क्वारंटाइन केंद्रों में रहने वालों का पूरा ब्यौरा एप के माध्यम से ऑनलाइन फीड होगा। इससे प्रशासनिक प्रक्रिया को अमल में लाने में आसानी होगी।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका