https://www.facebook.com/2087905694800889/posts/2607906589467461/
रैहन 19 जून
कामरेड राम चंद्र राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला रैहन के टॉप 10 में तीन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया ।
लगातार हर बर्ष की तरह 2020 में भी रैहन स्कूल के बाहरवी कक्षा का परीक्षा परिणाम बुलंदियों को छू गया है । रैहन स्कूल में क्षितिजा कटोच ने कला संकाय में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर आठवां रैंक हासिल किया है तथा अवंतिका व करुणाव ने विज्ञान संकाय में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर छठा रैंक हासिल किया है । बच्चों की कठोर मेहनत के पीछे विद्यालय के आदर्श होने की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है अवंतिका हृदय शल्य (cardiac surgeon ) चिकित्सका बनना चाहती है और करुणाव ने भी एक आदर्श चिकित्सक बनने का लक्ष्य बनाया है ।
क्षितिजा जज बनकर आदर्श कार्य करके लोगो को उनका न्याय दिलाना चाहती है । इस सफलता का सारा श्रेय रैहन स्कूल के कर्मठ शिक्षकों व स्कूल के शैक्षिक वातावरण को जाता है । इस विद्यालय के छात्र हर क्षेत्र में कामयावी के झंडे गाड़ रहे है। प्रधानाचार्या कुसुम गुलेरिया ने स्कूल शिक्षको , अभिभावकों व स्थानीय निवासियों को बधाई दी है। अवंतिका ,करुणाव , क्षितिजा व स्कूल की प्रधानाचार्या कुसुम गुलेरिया ने हिमाचल फ़ास्ट से अपने मन के भाव कुछ इस प्रकार व्यक्त किये ।
हिमाचल फ़ास्ट टीवी के लिए फतेहपुर से शिवराज धीमान की रिपोर्ट।
0 Comments